बीच सड़क पर प्रेमी-प्रेमिका का हाईवोल्टेज ड्रामा

2020-10-10 3

बीच सड़क पर प्रेमी-प्रेमिका का हाईवोल्टेज ड्रामा
#sadak par #Premi-Premika #highvoltage #durama
फर्रुखाबाद में पुलिस के सामने ई-रिक्शा सवार प्रेमी-प्रेमिका का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है । मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवती की जमकर पिटाई की। इस दौरान भीड़ के सामने युवती प्रेमी के कभी पैरों पर पड़ती, तो कभी चिपट कर साथ चलने की बात कहती। काफी मशक्कत के बाद परिजन युवती को लेकर घर चले गए। पुलिस ने युवक को ई-रिक्शा सहित कादरीगेट चौकी भेज दिया । आपको को बताते चले फर्रुखाबाद लालगेट बस अड़ड़े के पास एक ई-रिक्शा से युवक-युवती रोडवेज बास स्टैंड की ओर जा रहे थे। तो युवती के भाई ने रोक लिया। युवती भाई से भिड़ गई। इस दौरान काफी लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लालगेट पर तैनात यातायात पुलिस के सिपाही भी पहुंच गए। वे समझाते रहे लेकिन युवती हर हाल में युवक के साथ जाने की जिद करती रही। करीब पौन घंटे बाद उसके माता-पिता समेत अन्य परिजन भी लालगेट पहुंच गए।परिजनों ने युवती को पीटना शुरू कर दिया। युवती जैसे ही परिजनों से छूटती, तो युवक के गले लग जाती तो कई बार पैरों पर भी पड़ती। युवक असहज खड़ा रहा। करीब एक घंटे चले ड्रामे के बाद परिजन युवती को टेंपो में डालकर ले गए। पुलिस ने युवक को ई-रिक्शा समेत कादरीगेट चौकी भेज दिया।

Videos similaires