थाने में समाधान दिवस के फरियादियों की सुनी गई समस्याएं, जल्द ही होगा समस्या का समाधान

2020-10-10 0

इकदिल थाना परिषद में आज समाधान दिवस के मौके पर चार शिकायतों पुलिस प्रशासन को सौंपी गई। जिसमें अवैध कब्जा चकरोड रास्ता जैसी तमाम शिकायतें शामिल थी। इस मौके पर थाना अध्यक्ष मदन गोपाल ने बताया है कि चारों ही शिकायतों का समाधान जल्द से जल्द कर लिया जाएगा। इस मौके पर इकदिल के लेखपाल विद्यासागर के साथ इकदिल थाना परिषद के तमाम एसआई मौजूद रहे। 

Videos similaires