जमीन से हजारों फीट ऊपर फ्लाइट में गूंजी किलकारी, जानें यात्रियों के लिए कैसे खास बन गया ये लम्हा

2020-10-10 2

आम विमानों की तरह ही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6 ई 122 ने दिल्ली से बैंगलुरू के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन इस फ्लाइट में कुछ खास हुआ जो यात्री कभी नहीं भूल पाएंगे। जमीन से हजारों फीट ऊपर उड़ते विमान में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया।
दरअसल हुआ यूं कि बीच उड़ान में ही एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी. आसमान की इतनी उंचाई पर मेडिकल सुविधा का कोई खास इंतजाम नही था. और महिला की हालत भी खरीब होती जा रही थी. ऐसे में विमान के क्रू मेंबर्स ने हालात की गंभीरता को देखते हुए विमान में ही डिलीवरी कराने का जोखिम भरा फैसला किया फिर विमान में ही खाली जगह बनाकर महिला का प्रसव कराया गया। आपको बता दें, यह प्रीमेच्योर डिलीवरी थी. जिसमें महिला ने लड़के को जन्म दिया।
#IndigoAirlines #Plane

Free Traffic Exchange

Videos similaires