राजस्थान के करौली में जलाकर मारे गए पुजारी के परिजनों ने अंतिम संस्कार से मना कर दिया है. पीड़ित परिजन मुआवजे और नौकरी की मांग कर रहे हैं. पुजारी के परिजनों का कहना है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. बता दें कि करौली में शुक्रवार को एक मंदिर के 50 वर्षीय पुजारी को राज्य के करौली में छह दबंगों द्वारा पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया था. उसने मंदिर अधिकारियों की जमीन पर अतिक्रमण करने के प्रयास का विरोध किया था, जिसके बाद इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया गया.#Rajasthan #Kuraulipujarimurder #priestMurder