इस मामले को लेकर ग्राम प्रधान व उनके प्रतिनिधि कलेट्रेट परिसर में डीएम को सौंपा ज्ञापन

2020-10-10 9

इस मामले को लेकर ग्राम प्रधान व उनके प्रतिनिधि कलेट्रेट परिसर में डीएम को सौंपा ज्ञापन
#gram pradhan #dm office #saupa gyapan
कन्नौज सदर के कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी कर डीएम को सम्बोधित करते हुए शिकायती पत्र में लिखा है कि पंचायत भवन व सामूहिक शौचालय का निर्माण ग्राम पंचायतों में हो रहा है। भराव के लिए मिट्टी की जरूरत होती है। सात अक्तूबर को रात आठ बजे कन्नौज कछोहा की प्रधान रेनू कटियार की ओर से खनन अधिकारी से 33 ट्रॉली मिट्टी की स्वीकृति मिली थी। आरोप है कि पूर्व प्रधान की शिकायत पर बिना किसी जांच के कोतवाली पुलिस ने प्रधान के दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को बंद कर दिया। इससे सरकारी योजनाओं के निर्माण कार्य में दिक्कत हो रही है। इस मौके पर पीड़ित प्रधान अरविंद कटियार ने कहा की खनन की स्वीकृति के बावजूद पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। इससे पहले पूर्व प्रधान और सत्तारूढ़ नेताओ के इशारे पर फर्जी मुकदमे लगाकर प्रताड़ित किया जा रहा था

Videos similaires