काँग्रेस शासित राज्यों में हो रही साधुओं-संतों-पुजारियों की हत्या पर बोले उप्र सरकार के मंत्री

2020-10-10 7

लखनऊ: काँग्रेस शासित राज्यों में हो रही साधुओं-संतों और पुजारियों की हत्या पर बोले उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री मोहसिन रज़ा। राहुल जी और प्रियंका वाड्रा जी सिर्फ़ हाथरस पर राजनीति करने आ गये थे और अब काँग्रेस शासित राज्यों में लगातार हो रही साधुओं की हत्या पर ख़ामोश क्यों हैं। किसी साधू-संत की हत्या और उनके साथ हो रही लगातार क्रूर घटनाओं पर उनके घर नही जाते काँग्रेस के नेता राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा जी। किसी को खरोच भी लग जाए और पता चल जाए कि अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं तो पूरी काँग्रेस पहुँच जाती है उनके घर। काँग्रेस, सपा, बसपा, आम आदमी पार्टी को साधु-संतों के विरुद्ध हो रहे अत्याचार दिखाई नहीं देते इनके प्रति कोई संवेदना नहीं है और न ही इन पार्टियों की नज़रों में साधु- संतों का कोई महत्व है। काँग्रेस को जवाब देना होगा कि आख़िर काँग्रेस शासित राज्य में साधु-संतों और पुजारियों के साथ इस तरह की घटनाएं क्यों हो रही हैं। इसके पीछे कौन लोग हैं और क्या इन लोगों को आपका संरक्षण मिल रहा है।

Videos similaires