Despite Richa Chadha winning a defamation suit against her, Payal Ghosh has refused to publicly apologise to the actor. The Bombay High Court had directed Ghosh to offer and “unconditional apology” to Chadha for allegedly making “derogatory statements” against her in an interview. However later, Ghosh took to her Twitter account and wrote, “I am not apologizing to anyone. I have not wronged nor have I given a wrong statement about anyone.” Ghosh, however, went on to say that she had just said what filmmaker Anurag Kashyap told her.
ऋचा चड्ढा और पायल घोष इन दिनों आमने-सामने हैं। दरअसल एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने पायल घोष पर 1.1 करोड़ रुपये का मानहानि केस दर्ज किया था।ऋचा चड्ढा ने आरोप लगाए हैं कि एक्ट्रेस ने एक न्यूज चैनल के इंटरव्यू में उनके खिलाफ अपमानजनक स्टेटमेंट दिए थे। बता दें कि पायल घोष ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ऋचा चड्ढा, माही गिल और हुमा कुरैशी का नाम लिया था। पायल घोष का कहना था कि अनुराग ने उन्हें बताया था कि जिन एक्ट्रेस ने उनके साथ काम किया उन्हें इसमें कोई परेशानी नहीं हुई। मैं ऋचा चड्ढा को जब बुलाता हूं दौड़ी आती है। जिसके बाद पायल के खिलाफ ऋचा चड्ढा ने लीगल एक्शन लिया था। ऐसे में अब खबर आ रही है कि बॉम्बे हाई कोर्ट में पायल घोष ने ऋचा चड्ढा से बिना शर्त माफी मांग ली है।
#anuragkashyap #richachadha #payal ghosh