Meerut: काले शीशों वाली गाड़ियों पर पुलिस की नजर, अभियान चलाकर काटे गए चालान

2020-10-10 1

काली फिल्म चढ़ी कारों की महानगर में आफत आ गई। जिन लोगों के पास काली फिल्म चढ़ी कारें थी। लोगों ने उनको अपने घरों में खड़ी कर दिया। बता दे कि इन दिनों पुलिस ने काली फिल्म चढ़ी कारों के खिलाफ अभियान चला रखा है। अभियान के तहत जो भी काली फिल्म लगी गाड़ियां दिखाई दे रही हैं। उनका पुलिस चालान कर रही है। महानगर के हर चौराहे और प्रमुख मार्गों पर काली फिल्म चढी गाडियों के खिलाफ जोरदार अभियान चल रहा है।
शहर में बेखौफ होकर फर्राटे भर रही काली फिल्म चढ़ी कारों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। कैंट और सदर क्षेत्र में एएसपी कैंट इरज राजा के नेतृत्व में बेगमपुल पर काली फिल्म चढ़ी गाड़ियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। जिसके चलते काली फिल्म के शौकीन कार चालकों में हड़कंप मचा रहा।
सुबह को एएसपी कैंट इरज राजा और कृष्ण राय के साथ थानाध्यक्ष सदर विजय कुमार गुप्ता अपने अमले सहित बेगमपुल चौराहे पर पहुंचे। पुलिस ने काली फिल्म चढ़े हुए शीशों वाली गाड़ियों को रोकना शुरू किया तो ऐसी गाड़ी के चालकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिस ने शीशे पर काली फिल्म चढ़ी कई गाड़ियों के चालान काटे। इसी के साथ हूटर बजाती जा रही कई गाड़ियों के शूटर जब्त करते हुए उनके भी चालान काटे गए। पुलिस ने सभी वाहन चालकों की आईडी भी चेक की। एएसपी कैंट इरज राजा ने बताया इस दौरान लगभग दो दर्जन से अधिक गाड़ियों के चालान काटे गए हैं। उन्होंने बताया काली फिल्म चढ़ी गाड़ियों के खिलाफ चलाया जा रहा यह अभियान अभी जारी रहेगा।