इस मामूली बात को लेकर सीमेंट कारोबारी को मारी गोली

2020-10-10 1

इस मामूली बात को लेकर सीमेंट कारोबारी को मारी गोली
#mmuli baat #Cement vayapari #maari goli
मेरठ। नगर के बिनौली रोड पर सीमेंट की दुकान करने वाले व्यापारी को बाइक सवार बदमाशों ने मामूली कहासुनी के बाद गोली मार दी। गोली मारने के बाद बाइक वार बदमाश फरार हो गए। बताया गया है कि हमलावर नकाब लगाए हुए थे। घटना के बाद लोगों की मौके पर भीड़ हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाया। उसकी गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने मेरठ में हायर सेंटर में चिकित्सकों ने रेफर दिया।

Videos similaires