प्रतापगढ़:जिले में बढ़े बदमाशों के हौसले,उचक्के ने डिक्की से उड़ाए डेढ़ लाख रुपए,डिक्की में पैसा रख कर ज्वेलरी की दुकान पर खरीददारी कर रहा था पीड़ित,खरीददारी करने के बाद खुली डिक्की देख के उड़े होश, पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद,चोर का अब तक नहीं लग पाया सुराग,नगर कोतवाली क्षेत्र के पंजाबी मार्केट के पास का मामला।