Rajasthan: करौली मामले पर राज्यपाल ने की सीएम से बात,जताई चिंता

2020-10-10 17

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने करौली में पुजारी की हत्या मामले को लेकर सीएम अशोक गहलोत से बात की है. राज्यपाल ने इस मुद्दे को लेकर चिंता जताई है. राज्यपाल सचिवालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक सीएम अशोक गहलोत ने आश्वासन दिया है कि मामलों की जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.#Rajasthan #Kuraulipujarimurder #priestMurder

Videos similaires