पिता ने किया बच्ची का बलात्कार, दुष्कर्म के अभियोग में पिता हुआ गिरफ्तार I Azamgarh,nizamabad

2020-10-10 14


पिता ने किया बच्ची का बलात्कार, दुष्कर्म के अभियोग में पिता हुआ गिरफ्तार I Azamgarh,nizamabad

#daily news india 24,#azamgarh news#azamgarh nizamabad,#daily news india,

थाना निजामाबाद क्षेत्र तमन्ना पुत्री शोएब निवासी कैथोली उम्र 17 वर्ष द्वारा खुद के पिता शोएब द्वारा पिछले पांच वर्षो से प्रार्थिनी के साथ बलात्कार करने तथा प्रार्थिनी व प्रार्थिनी की माता द्वारा विरोध करने पर हाथ पैर तोड़न व जान से मारने की धमकी देने तथा पुनः दिनांक 04.10.20 को समय 10.00 बजे प्रार्थिनी के साथ प्रार्थिनी के पिता शोएब द्वारा बलात्कार करने सम्बन्ध में थाना स्थानीय में तहरीर दिया था जिसको अनवर अली खांन मय हमराहीयान के मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उसके मिलने के सम्भावित स्थानो पर दबिश दी जा रही थी इसी बीच मुखबिर की सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त शोएब पुत्र मुहम्मद निवासी कैथोली थाना निजामाबाद आजमगढ़ कही भागने के फिराक में शेरपुर तिराहे पर किसी वाहन का इन्तजार कर रहा है अगर पकड़ा नही गया तो शायद फरार हो सकता है जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची खड़ा व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा जिसको तत्काल मौके पर ही समय करीब 08.05 बजे घेर कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम शोएब पुत्र मुहम्मद निवासी कैथोली थाना निजामाबाद आजमगढ़ बताया है मुकदमा उपरोक्त में शोएब उपरोक्त नामजद अभियुक्त को ग्रिफ्तार कर थाने लाया गया । और माननीय न्यायालय भेज दिया जाएगा।


#दुष्कर्म करते हुए,# ,# दुष्कर्म वायरल वीडियो,# दुष्कर्म के बारे में,# दुष्कर्म क्या होता है,# दुष्कर्म का वीडियो वायरल


#news indi 24 #dailyindia news,,

Videos similaires