मैनपुरी जनपद के दीवानी रोड स्थित एक विद्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक काशीराम का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने काशीराम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने को कहा। इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष राम नरेश वर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट हो जाएं क्योंकि आने वाला समय बहुजन समाज पार्टी का है। अब दलितों का पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा और अब दलित अत्याचार नहीं सहेंगे।