आगर कलेक्टर कार्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारी ने अपर कलेक्टर एन.एस राजावत पर अश्लिता का आरोप लगते हुवे एक शिकायती आवेदन कलेक्टर अवधेश शर्मा को दिया है। आगर कलेक्ट्रेट में पदस्थ महिला कर्मी ने कलेक्टर अवधेश को दिए आवेदन में बताया कि कल वह छुट्टी का आवेदन लेकर अपर कलेक्टर के पास गई थी, लेकिन अपर कलेक्टर ने छुट्टी मंजूर करने के बदले महिला कर्मचारी से किस करने की मांग की है। उक्त घटना के बाद महिला कर्मचारी रोते हुए अपर कलेक्टर के कक्ष से बाहर निकल गई। तभी साथी महिला कर्मचारियों ने महिला से रोने का कारण पूछा तब मामले का खुलासा हुआ। जब यह मामला मीडिया के संज्ञान में आया तो पूरे जिले केमीडियाकर्मी अपर कलेक्टर एन.एस राजावत का पक्ष जानने आगर कलेक्ट्रेट भवन पहुँचे लेकिन एडीएम मीडियाकर्मियों को देखकर इतना डर गए कि वह अपना कक्ष छोड़कर निर्वाचन के कक्ष में जाकर बैठ गए। घण्टों इंतजार के बाद मीडिया से बचने के लिये अपर कलेक्टर अंधेरे में कक्ष छोड़कर भाग गये।