आजीविका मिशन की परियोजना प्रबंधक रिश्वतखोर अंजुला झा को बिना जांच हटाया, भेजा गया भोपाल

2020-10-10 7

सिंगरौली जिले में जिस तरह से भ्रष्टाचार चरम पर है उसी तरह आजीविका मिशन की परियोजना प्रबंधक अंजुला झा के द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो जमकर वायरल हुआ थाष। जहां प्रशासन हरकत में आया जिला पंचायत सीईओ द्वारा बताया गया कि तीन दिवस के अंदर टीम गठित कर जांच सामने आ जाएगा लेकिन जांच का कोई भी परिणाम सामने नहीं आया। जानकार बताते हैं कि आजीविका मिशन परियोजना प्रबंधक का पकड़ भोपाल तक है इस मामले में पतीला लगाने के लिए जिले से जांच भोपाल की ओर भेज दिया गया।सवाल यह है कि बिना पद मुक्त किए जांच कराया गया फिर भी परिणाम सामने नहीं आया अब निष्पक्ष जांच भी नहीं हो पाएगा। प्रथम दृष्टया सभी ने बताया है कि मैडम रिश्वत लेते देखी गई है जिस तरह से वीडियो वायरल हुआ था और वीडियो में स्पष्ट तौर पर लेनदेन की क्रिया कलाप भी सामने आई है।

Videos similaires