अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शनिवार की सुबह एक प्राइवेट बस अचानक से पटल गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच यात्री घायल हो गए हैं। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बस बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रही है कि बस 45 यात्रियों को लेकर दिल्ली से कानपुर जा रही थी, तभी अलीगढ़ के टप्पल एरिया में पलट गई।