सब्जी व्यापारी के द्वारा दवंगों को रंगदारी के रूप में 15 लाख रुपए ना देने पर दबंगों ने सब्जी मंडी में पहुंचकर मचाया आतंक...
मामला जनपद हमीरपुर की राठ कोतवाली का है जहां पर आज एक सब्जी व्यापारी ने कोतवाली में पहुंचकर एक तहरीर दी जिसमें उसने बताया कि उससे राठ के दबंग व कई अपराधों में सनलिप्त दबंगों द्वारा 15लाख की रंगदारी मांगी गई, जब उसने पैसे देने से मना किया तो दबंगों ने सब्जी व्यापारी की दुकान पर जाकर जमकर आतंक मचाया, भीड़भाड़ वाले इलाके में पहुंचकर लहराए अवैध असलहे लोगों में दहशत का माहौल,मंडी में मची भगदड़,पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसकी दुकान में पहुंचकर पैसों से भरा बैग भी छीन लिया और वहां से फरार हो गए, राठ कोतवाली पुलिस ने तहरीर पर जाँच शुरू कर दी है