: पीड़िता भटक रही है दरबदर नहीं मिल रहा है न्याय आशियाना थाने का मामला है लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र का मामला सामने आया है जहां रेनू निषाद पत्नी स्वर्गीय मेवालाल निवासी / मoनo - 1/758 रुचि खंड शारदा नगर की रहने वाली है पीड़ित रेनू निषाद का बंगला बाजार

2020-10-09 4

: पीड़िता भटक रही है दरबदर नहीं मिल रहा है न्याय आशियाना थाने का मामला है
लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र का मामला सामने आया है जहां रेनू निषाद पत्नी स्वर्गीय मेवालाल निवासी / मoनo - 1/758 रुचि खंड शारदा नगर की रहने वाली है पीड़ित रेनू निषाद का बंगला बाजार जेल रोड भद्रक लखनऊ के हिस्से को सुशील कुमार गुप्ता उर्फ राजा ने जबरदस्ती कब्जा कर रखा है और गाली गलौज करते हैं तथा पीड़िता को धमकी देते हैं कि यदि उसने कब्जा नहीं छोड़ा तो उसे जान से मार देंगे जबकि प्रार्थिनी रेनू निषाद के नाम से उस मकान का वसीयतनामा है जबकि प्रार्थिनी रेनू निषाद ने मुख्यमंत्री एस. एस. पी.सीओ और पुलिस कमिश्नर और आशियाना थाना को भी प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई जब प्रार्थिनी अपनी फरियाद लेकर चौकी थाने जाती है तो उसको वहां से भगा दिया जाता है और वहां के दरोगा और सिपाही कहते हैं यहां से भाग जाओ आपका काम नहीं होगा तुम यहां से चली जाओ!

Videos similaires