अवैद्य तरीके से बारूद बनाते समय धमाका, दो लोग गम्भीर घायल
2020-10-09 3
औरैया। अवैद्य तरीके से बारूद बनाते समय हुआ धमाका। धमाके में दो लोग हुए गम्भीर घायल। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजीतमल में कराया गया भर्ती। गम्भीर हालत के चलते सैफई किया गया रिफर, औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र का मामला।