मिर्ज़ापुर। फर्जी डीआईजी सीबीआई गिरफ्तार, डीआईजी सीबीआई बन पुलिस से दिखा रहा था रौब, डाकबंगला सरकारी गाड़ी के लिए प्रभारी एसपी को किया फोन। शक होने पर पुलिस ने की पूछताछ। अलीगढ़ का रहने वाला है फर्जी डीआईजी, पति पत्नी माँ बेटी को पुलिस ने लिया हिरासत में। विंध्याचल दर्शन के लिए पहुँचा था मिर्ज़ापुर, कटरा कोतवाली क्षेत्र का मामला।