ललितपुर में NGT के नियमो की धज्जियां उड़ा रहा ललितपुर का बजाज पॉवर प्लांट। प्लांट से निकलने बाली राख से किसान-आमजन सहित सड़को पर चलने बाले राहगीर परेशान। खेतो को बंजर और लोगो को जबरन बीमार बना रहा प्लांट का राख, रोजाना प्लांट से निकलने बाली राख का जिम्मेदारों नही किया जा रहा निस्तारण। गुंडई के बल पर खेत तालाबो और सड़को के किनारे पर राख के लगाए जा रहे ढेर, प्रसाशन से कई बार शिकायत के बाद भी नही हुई किसानों की सुनवाई। ललितपुर के मिर्चवारा बुरागावँ बजाज पॉवर प्लांट का मामला।