Pakistan: आखिर क्यों Pakistan में एक Biscuit Ad पर मचा है बवाल ? वनइंडिया हिंदी

2020-10-09 273

The Pakistan Electronic Media Regulatory Authority (Pemra) has issued an advisory for broadcasters and advertisers urging them to refrain from using themes and content which do not correspond with the nature of the product being marketed. In an advisory issued on October 5, the authority said that the content of ordinary consumer products, such as biscuits and detergent, being aired on TV channels was not corresponding with the nature of the product.


पाकिस्तान में इन दिनों एक बिस्किट के एड पर बवाल मचा हुआ है। ये एड 4 अक्टूबर से टीवी पर दिखाया जा रहा था। अब इसे पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेट्री अथॉरिटी ने बैन कर दिया है। एड में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात हैं। कुछ लोग बैन के पक्ष में हैं तो कुछ इसका विरोध कर रहे हैं। मेहविश पिछले दिनों भी चर्चा में थीं। तब उनका नाम भारत के मोस्ट वॉन्टेड दाऊद इब्राहिम के साथ जोड़ा गया था।4 अक्टूबर से विज्ञापन ऑन एयर हुआ। 24 घंटे बाद ही पेमरा ने टीवी चैनलों को एडवाइजरी जारी कर दी।
#Pakistan #BiscuitAd #pemra #ban