Dilip Kumar: Saira Banu का Dilip Kumar के लिए ये खास मैसेज । Marriage Annivarsary । वनइंडिया हिंदी

2020-10-09 1

Saira Banu romantic message for Dilip Kumar viral on social media

बॉलीवुड के खूबसूरत कपल में से एक सायरा बानो और दिलीप कुमार 11 अक्टूबर 2020 को शादी के 54 साल हो जाएंगे। आज भी उनका रिश्ता उतना ही जिंदादिल और प्यार भरा है, जितना कि शुरुआती दिनों में हुआ करता था। दिलीप कुमार की तबीयत इन दिनों भले थोड़ी खराब रहती हो, लेकिन सायरा हर पल उनके साथ खड़ी नज़र आती हैं। हाल ही में दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट से सायरा बानो ने अपनी दिल की बात शेयर की है.

#dilipkumar #sairabanu #marriageannivarsary #October11