The trailer of Bollywood's 'Khiladi' i.e. Akshay Kumar's most awaited film Laxmmi Bomb has been released. Sharing the trailer on Twitter, Akki wrote, "Wherever you are, stop and get ready to watch the trailer of Laxmi Bomb". Because Laxmi is coming to rains! ’#LaxmmiBomb is trending on Twitter too. People are getting mixed reactions about this. Fans are very fond of the trailer. While Mimasena has started its work, some of the amazing mimes of the profession.
बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ यानी अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटिड फिल्म Laxmmi Bomb का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्विटर पर ट्रेलर शेयर करते हुए अक्की ने लिखा, ‘जहां कहीं भी हैं वहीं रूक जाएं और तैयार हो जाएं देखने ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का ट्रेलर। क्योंकि बरसने आ रही है लक्ष्मी!’ ट्विटर पर भी #LaxmmiBomb ट्रेंड करने लगा है। इसे लेकर लोगों का मिला जुला रिएक्शन मिल रहा है। फैंस को ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है। जबकि मीमसेना ने अपना काम शुरू कर दिया है, तो पेश के कुछ गजब के मीम्स।
#AkshayKumar #LaxmiBomb