राजस्थान के करौली जिले में भूमि विवाद में पुजारी को जिंदा जलाने का मामला सियासी रंग पकड़ने लगा है. सीएम अशोक गहलोत ने जहां कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं बीजेपी अब कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है. बीजेपी नेता राजवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि राजस्थान में कोई भी सेफ नहीं है. ना तो महिला, ना बच्चे और ना ही पुजारी.#Rajasthan #Kuraulipujarimurder #priestMurder