कांधला। स्थानीय पुलिस ने गश्त के दौरान एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद करते हुए आरोपी तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। शुक्रवार को थाना प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ कस्बे में सुरक्षा की दृष्टि से गश्त कर रही थी।गश्त के दौरान पुलिस को मोहल्ला रायजादगान में एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने लगा पुलिस ने घेराबंदी करते हुए युवक को पकड़ लिया जब पुलिस ने उक्त युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 31 ग्राम स्मैक बरामद हुई पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी तस्कर ने अपना नाम अनुराग वर्मा निवासी मोहल्ला रायजादगान थाना कांधला बताया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए शुक्रवार को जेल भेज दिया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।