IPL 2020 में अब मिड सीजन ट्रांसफर, इधर से उधर हो सकते हैं दिग्‍गज खिलाड़ी

2020-10-09 17

आईपीएल 2020 जारी है. लगातार मैच हो रहे हैं. अब आईपीएल करीब करीब आधे पड़ाव पर पहुंचने वाला है. इसका मतलब ये हो गया कि सभी टीमें अपने सात सात मैच खेल चुकी होंगी, उसके बाद खिलाड़ियों की अदला बदली टीमें आपस में कर सकेंगी. अगर आपको इस नियम के बारे में पता नहीं है तो हम आपको नियम भी बताएंगे और यह भी बताएंगे कि वे कौन कौन से दिग्‍गज खिलाड़ी हैं, जो एक टीम से दूसरी टीम में जा सकते हैं.#IPL2020 #IPL2020midseasontransfer #IPL2020transfer