वन विभाग की जमीन पर अवैध खनन

2020-10-09 27

यूपी के हमीरपुर जिले में विगत वर्ष हुए वन विभाग की जमीन में अवैध खनन की शिकायत पर एनजीटी ने जांच शुरू करते हुए वन विभाग और खनिज विभाग को नोटिस जारी करते हुए जबाब मांगा है जिसके लिए अब 24 नवम्बर को विभाग के अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट भेजनी है।
मामला है हमीरपुर जिले के सरीला तहसील के भेड़ी खरका के बेतवा नदी किनारे का जहाँ पर खनिज विभाग द्वारा विंगत 2019 में जो खनन पट्टे किए थे उसमे आरोप है कि पट्टेधारकों ने अपनी सीमा से ज्यादा वन विभाग की जमीन में अवैध खनन कर डाला ,जिसकी शिकायत जनहित याचिकर्ता विजय द्विवेदी ने एनजीटी से करते हुए हलफनामा पेश किया था अब एनजीटी ने इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए खनिज अधिकारी व वन विभाग के प्रभागीय वनाधिकारी को नोटिस जारी करते हुए 24 नवम्बर तक जबाब दाखिल करने का समय दिया है,अब इस खनन से जिले के खनन पट्टेधारकों में हड़कंप मचा हुआ है।

Videos similaires