सरकारी खजाने से नई सड़क स्थित पहलाद जिन पर तन रही है बिल्डिंग

2020-10-09 13

शाजापुर- कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार ने नई सड़क स्थित पहलाद जिन में बन रही सरकारी सीमेंट से बिल्डिंग की जांच की। जांच के दौरान तहसीलदार ने बकायदा पंचनामा बनाया है। डॉ मन आईडी ने बताया कि हमें शिकायत मिल रही थी उसके आधार पर कलेक्टर ने हमें निर्देश दिया और हमने पूरी जांच-पड़ताल की जांच में सरकारी सीमेंट से बिल्डिंग बनाई जा रही थी, उसके बाद हमारी टीम द्वारा उसका पंचनामा बनाया गया और साथ मे एक खाली बोरी सेम्पल के तौर पर जब्त की आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Videos similaires