सीकर। राजस्थान के सीकर जिला मुख्यालय पर बैंक लूट का ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक उसी बैंक से एक करोड़ रुपए लूट ले गया। गनीमत यह रही कि बैंक मैनेजर के 281 किलोमीटर दूर बैठे जीजा को लूट की भनक लग गई और उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन कर दिया। सूचना पाकर महज 7 मिनट में वहां पुलिस पहुंच गई। आस-पास के लोगों की मदद लूट की वारदात को अंजाम देने वाले युवक को पकड़ लिया गया।