अम्बेडकर नगर-हंसवर थाना में मुकदमा दर्ज होने के पश्चात नहीं हो रही कार्यवाही

2020-10-09 9

हंसवर थाना में मुकदमा दर्ज होने के पश्चात नहीं हो रही कार्यवाही मामला हंसवर थाना अंतर्गत ग्राम सभा मूसेपुर कला का है जिसमें दिनांक 16/9/2020 को ग्राम सभा मूसेपुर कला में जुआ का खेल चल रहा था जिसकी सूचना ग्राम सभा के निवासी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने पुलिस को दिया जिसमें विनोद कुमार पाल पुत्र हरिराम, अमरजीत गौड़ पुत्र राम लौटन एवं रामजीत पुत्र रामलौटन को पकड़ कर थाने ले गई कुछ देर बाद पुलिस ने तीनों को समझा बुझा को छोड़ दिया परन्तु यह तीनों घर लौटकर विश्वनाथ प्रताप सिंह से मार पीट कर दिया तद उपरांत हंसवर थाना में तीनों के खिलाफ 17/09/2020 में मुकदमा दर्ज लिया गया , परन्तु मुकदमा दर्ज होने के पश्चात अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसकी सूचना विश्वनाथ प्रताप सिंह फोन द्वारा पुलिस अधीक्षक को भी दिया है।

Videos similaires