Mukesh Ambani: भारत को चौथी औद्योगिक क्रांति का लीडर बनने में मदद करेगा Reliance Jio

2020-10-09 242

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Jio) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपनी टेलीकॉम कंपनी जियो को लेकर कहा है कि इसके जरिए भारत चौथी औद्योगिक क्रांति का अगुवा बन सकता है। अंबानी ने कहा कि भले ही तीन औद्योगिक क्रांतियों में भारत पिछड़ गया हो, लेकिन अब आईटी सेक्टर, हाईस्पीड इंटरनेट केनेक्टिविटी और अफोर्डेबल स्मार्ट डिवाइसेज के जरिए उसके पास यह मौका है।

#MukeshAmbani #RelianceJio #IndianEconomy

Free Traffic Exchange