लोकतंत्र के हत्यारों को सजा बजरंग बली देंगे-पटवारी

2020-10-09 10

भगवान बजरंगबली का दिन है मंगलवार और इसी दिन लोकतंत्र के हत्यारों को सजा भगवान बजरंग बली देंगे। क्योंकि मतदान भी मंगलवार को है और रिजल्ट भी मंगलवार को ही है। हनुमान भक्त कमलनाथ को बजरंग बली का आशीर्वाद प्राप्त हो गया है अब प्रदेश में जल्द ही कोंग्रेस की सरकार बनने वाली है और हम 28 की 28 सीट जीत रहे है। कमलनाथ जी की मन्सा है कि प्रदेश की गरीब जनता को डेड सो रुपए में 300 यूनिट बिजली आ रही थी उस कार्यक्रम को पुनः लागू करना किसानों के बिजली के बिल आफ करना, किसानों के बाकी बचे 2 लाख के कर्ज को माफ करना ओर गरीब व्यापारी ठेलेवाले को ऋण देकर उनकी सहायता करना और मध्य प्रदेश को समृद्ध बनाना कमलनाथ जी का सपना है। और मध्यप्रदेश की जनता ग़द्दारो को अवश्य सबक सिखायेगी ओर एक नई स्वस्छ राजनीतिक की सुरुवात करेगी । यह बात पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जितु पटवारी ने आलोट रेस्ट हाउस पर पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुवे कही। सुवासरा विधानसभा में होने वाले उप चुनाव के मद्देनजर सभा को सम्भोधित करने जाते वक्त जीतू पटवारी युवक कोंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी तराना विधायक महेश परमार का विधायक मंनोज चावला के नेतृत्व में युवक कोंग्रेस के तत्वाधान में स्थानीय रेस्ट हाउस पर भव्य स्वागत किया गया इस दौरान मंनोज चावला, विरेन्द्र सिह सोलंकी, सहित बड़ी संख्या में कोंग्रेस कार्यक्रता मौजूद थे। पटवारी ओर कुणाल चौधरी का विधायक मंनोज चावला मित्र मंडल की तरफ से 51 किलो कि फूल मालाओं से स्वागत किया।

Videos similaires