बिकाऊलाल और गद्दार है डंग- जिस पार्टी को तुमने अपनी माँ समझा उससे ही तुमने गद्दारी कर ली

2020-10-09 1

सुवासरा। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस नेता जीतू पटवारी की सभा गुरुवार को तीन घण्टे देरी से सुवासरा गांव चौपाटी पर शुरू हुई। सभा में पटवारी ने बीजेपी प्रत्याशी हरदीप सिंग डंग पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने डंग को श्रीमान बिकाऊलाल कहते हुए कहा कि श्रीमान बिकाऊलाल कहते है कि वे गद्दार नही है। गद्दार तो कांग्रेस और कमलनाथ है। पटवारी ने कहा कि 15 साल में कांग्रेस की सरकार इस वादे के साथ बनी थी कि किसानो के भला ही हमारा पहला लक्ष्य होगा। किसानों की ऋण माफी की बात हो या फिर किसानों का बिजली बिल हाफ हो। या 100 रुपये यूनिट बिजली कनेक्शन ही क्यों न हो, सब वादे कमलनाथ जी ने पूरे किए। सुवासरा के किसानों को बिना सर्वे के मुआवजा दिलाया। उस दौरान यही बिकाऊसिंह हेलीकॉप्टर में हाथ ऊंचे ऊंचे कर हिला रहे थे और अब यहीं बिकाऊ सिंह कहते है कि सुवासरा की जनता के साथ न्याय नही हुआ। पटवारी ने कहा कि जिस कांग्र्रेस पार्टी को तुमने अपनी माँ की तरह माना, उसी कांग्रेस के साथ तुमने धोखा किया।

Videos similaires