अमरोहा: 10 फिट अजगर सांप दिखने से मचा हड़कंप

2020-10-09 1

अमरोहा- 10 फिट अजगर सांप दिखने से मचा हड़कंप। खेत पर काम कर रहे लोगों को दिखा 10 फिट का अजगर। जान पर खेलकर ग्रामीणों ने अजगर को बमुश्किल बौरे में बंद कर दिया। वन विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई,सूचना के बाद भी टीम गांव में नहीं पहुँची। थाना हसनपुर क्षेत्र के गांव सिरसा का मामला।