A video of the monkeys' brotherhood is going viral on social media, which will surprise you. The sharing lesson taught in this video is inspiring for many people. Actually in this video, two monkeys are given their food, but instead of fighting animals, these two monkeys set the example of humanity. The two monkeys do not quarrel, but share themselves together.
सोशल मीडिया पर बंदरों के भाईचारे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप हैरान हो जाएंगे। इस वीडियो में शेयरिंग का जो पाठ सिखाया है वो काफी लोगों के लिए इंस्पायरिंग है। दरअसल इस वीडियो में दो बंदरों को उनका खाना दिया जाता है लेकिन जानवरों की लड़ने के बजाय इन दोनों बंदरों ने मानवता की मिसाल पेश की। दोनों बंदर झगड़ते नहीं बल्कि आपस में मिल बांट कर खाते हैं।
#ViralVideo #Twitter #Monkey #SushantNanda