पिछले 24 घंटे में करोना कि 19 मरीज मिले

2020-10-08 0

औरैया। जिले में कोरोना पर एक नजर अब तक लिये गये कुल सैम्पल - 46477। अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस - 43905। प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या -1111। अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज -2464। अब तक ठीक हुये मरीज - 2199। गुरूवार को पाजिटिव निकले मरीज - 19। गुरूवार को ठीक हुये मरीज -18। गुरूवार को लिये गये सैम्पल -1003। एक्टिव केसो की संख्या -234, मृत्यु केस - 31। सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि गुरूवार को ठीक हुए 18 मरीज पिछले 10 दिनों से होम आइसोलेशन में थे। ट्रू नॉट सैम्पल - 07, एन्टीजन सैम्पल -482, आरटीपीसीआर सैम्पल - 514, कुल सैम्पल - 1003। सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि विगत 07 अक्टूबर को देर रात्रि एक कोरोना पाजिटिव मरीज की दुखद मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई।