पुलिस की प्रताड़ना से परिवार मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या को मजबूर हुआ

2020-10-08 0

ललितपुर। जखौरा पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर गरीब परिवार आत्महत्या करने को मजबूर, मिट्टी का तेल लेकर घंटा घर पर धरने पर बैठा परिवार। जखोरा व बांसी पुलिस द्वारा फर्जी मामले में फ़साये जाने से दुखी है परिवार। दबंगों के इशारे पर काम करती जखोरा पुलिस, पुलिस ने पीड़ित परिवार से तेल की कुप्पी छिनी, पीड़ित परिवार आत्महत्या की दे रहा चेतावनी। फर्जी मुकदमा हटाये जाने की परिजनों की मांग।

Videos similaires