खेत में कटी पड़ी फसल होने पर दबंगों ने समर पम्प चलाकर 3 बीघा फसल की नष्ट

2020-10-08 3

थाना जहानगंज क्षेत्र के बहोरिकपुर में दबंग ने गरीब की कटी फसल मे भरा पानी। गरीब किसान की धान की कटी फसल खेत में थी पड़ी। खेत में कटी फसल पडी होने पर दबंगों ने समर पम्प चलाकर 3 बीघा फसल की नष्ट, गरीब किसान ने दबंगों से खेत मे पानी भरने की शिकायत। दबंग ने गाली गलौज कर गरीब किसान को भगाया, किसान ने दबंग के खिलाफ थाने में दी तहरीर, थानाध्यक्ष ने गरीब किसान की नई सुनी कोई फरियाद। 

Videos similaires