हाथरस (Hathras Gang Rape Case ) मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. पीड़िता के भाई के फोन कॉल की डिटेल से जानकारी मिली है कि आरोपी संदीप और पीड़िता के भाई के नंबर पर अक्टूबर 2019 से मार्च 2020 तक 104 बार हुई थी. कॉल डिटेल में खुलास हुई कि 62 बार पीड़िता के घर से फोन किया गया जबकि 42 फोन आरोपी की ओर से किए गए. अब इस पर पीड़ित परिवार की सफाई आई है. पीड़िता के भाई का कहना है कि उनकी ओर से कोई फोन नहीं किया गया. उन्होंने सीडीआर को गलत बताया है
#Hathrascase #HathrasSITprobe #CMyogi