With Delhi Capital’s batting order being already in good form, Ajinkya Rahane has not been to get a place in the playing XI. It has raised questions on his role and also fans have shown their anger on social media for benching him in the last five matches of DC. Speaking to ANI about social media outrage, a Delhi Capitals official acknowledged that Ajinkya Rahane is a brilliant player with experience under his belt but opined that the selection of players in the XI is made under some criteria.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 इस समय पूरे जोश के साथ चल रहा है, अभी तक खेले मैचों के हिसाब से दिल्ली कैपिटल अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आराम से बैठी है। दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक इस सीजन 5 मैच खेले हैं और अब तक खेले मैचों में टीम इंडिया के टेस्ट उप कप्तान अजिंक्या रहाणे को प्लेइंग XI में मौका तक नहीं मिला है। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या मिड सीजन अजिंक्या रहाणे दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ने वाले हैं। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के एक अधिकारी ने साफ कर दिया है कि रहाणे ऐसा कुछ नहीं सोच रहे।
#IPL2020 #DelhiCapitals #AjinkyaRahane