गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक लगातार 20 साल से चुनी हुई सरकारों का नेतृत्व करने के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि अपनी दूरदर्शी सोच से वह ऐसे भारत का निर्माण कर रहे हैं जो सशक्त, आधुनिक और आत्मनिर्भर हो। उन्होंने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी के विचारों, दूरदृष्टि और करिश्माई व्यक्तित्व से प्रेरित हर भारतवासी आज भारत को पुनः विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने के लिए अग्रसर है। उनके असाधारण नेतृत्व व मार्गदर्शन में राष्ट्र कल्याण के प्रति काम करना मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है।’’