एमजी ग्लोस्टर एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 28.98 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। एमजी ग्लोस्टर को 6 व 7 दो सीट विकल्प के साथ लाया गया है, इसे कुल चार वैरिएंट सुपर, स्मार्ट, शार्प, सेवी में ली गया है तथा इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 35.38 लाख रुपये रखी गयी है।