सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दोपहर में अचानक उस समय खलबली मच गई जब यहां पर भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के अल्ट्रा लाइट हेलीकॉप्टर, ALH ध्रुव ने एतिहायतन खेतों में लैंडिंग कर डाली। वायुसेना की तरफ से बताया गया है कि लैंडिंग एक रूटीन ट्रेनिंग मिशन का ही हिस्सा थी। लेकिन जैसे ही हेलीकॉप्टर ने खेत में लैंड किया आसपास लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया। सुरक्षा अधिकारियों ने जिस इलाके में हेलीकॉप्टर ने लैंड किया था उसे घेर लिया है।