औरैया- बेक पेपर को छात्रों को प्रमोट न करने पर प्रशिक्षु छात्रों ने डाइट प्राचार्य को सौपा ज्ञापन। प्राचार्य ने परीक्षा नियामक प्राधिकरण को, कवरिंग लेटर लगाकर फ़ॉरवर्ड करने तथा वहाँ से मिलने वाले आदेश का अनुपालन किए जाने की बात। औरैया अजीतमल डाइट का मामला।