हरदोई। चर्चित हाथरस कांड ने जहां पूरे देश को हिलाकर रख दिया है, वहीं, इस पूरे मामले पर सियासत भी तेज हो गई है। जहां एक तरफ विपक्षी पार्टियों के नेताओं में हाथरस जाने की होड़ मच गई है तो वहीं, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने हाथरस जाने से माना कर दिया है। दरअसल, वो पिटाई से डर गए, यह बात हम नहीं कर रहे बल्कि उन्होंने खुद हरदोई जिले में मीडिया से बात करते हुए यह बात स्वीकार की है।