दिल्ली से बंगलूरू जा रहे विमान में कराई गई बच्चे की डिलीवरी, सोशल मीडिया वायरल हुई वीडियो

2020-10-08 74

दिल्ली से बंगलूरू जा रही इंडिगो एयरलाइंस के विमान में एक महिला की डिलीवरी कराई गई। दरअसल, इस विमान में बैठी एक गर्भवती महिला यात्री को अचानक यात्रा के बीच प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जिसके बाद उड़ते विमान में ही उसके बच्चे की डिलीवरी करानी पड़ी। इस तरह का मामला देश में पहला है। बताया जा रहा है कि इंडिगो एयरलाइंस के विमान 6ई122 ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शाम को बंगलूरू के लिए उड़ान भरी थी। इसी दौरान विमान में सवार गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। हालांकि उनके अनुसार उनकी डिलीवरी में अभी वक्त था लेकिन यह समय से पहले ही हुआ। वहीँ, इस दौरान विमान में मौजूद क्रू ने महिला की हालात की गंभीरता को देखते हुए तुरंत विमान में ही डिलीवरी कराने का निर्णय लिया। इसके बाद महिला ने एक लड़के को जन्म दिया। इसके बाद जब विमान के बंगलूरू एयरपोर्ट पर शाम 7.30 बजे लैंड किया तब उनका तालियों से स्वागत किया गया। सोशल मीडिया पर इस घटना और क्रू मेंबर को लेकर तारीफें की जा रही हैं। 

Videos similaires