9 सूत्रीय मांग को लेकर सपा का प्रदर्शन, सपा जिलाध्यक्ष समेत दर्जनों कार्यकर्ता गिरफ्तार

2020-10-08 25

गाजीपुर में 9 सूत्रीय मांग को लेकर डीएम-एसपी कार्यालय के पास प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग करते हुए सपा जिलाध्यक्ष समेत दर्जनों सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल सपा जिलाध्यक्ष रामधारी के नेतृत्व में दर्जनों सपा कर्यकर्ता डीएम को 9 सूत्रीय पत्रक देने के लिए डीएम कार्यालय पहुचे। जहां पर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान डीएम कार्यालय पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा कोविड 19 का हवाला देते हुए रोक लिया गया। जिसके बाद डीएम-एसपी कार्यालय के बाहर सड़क जामकर धरने पर बैठ गए और सरकार विरोधी नारे जमकर लगाने लगे। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने कोविड 19 के गाइड लाइन की जमकर धज्जिया उड़ाई । न सोशलडिस्टेंडिंग रही और न ही किसी के चेहरे पर मास्क था। वहीं सपा कार्यकर्ताओं का 9 सूत्रीय मांगों का मांग पत्र लेने अतिरिक्त एसडीएम मंशा राम पहुँचे। लेकिन सपा कार्यकर्ता उनको पत्रक न देकर डीएम को पत्रक सौपना चाहते थे। जिसके बाद सपा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यकर्ताओं का मान मनौवल किया जा रहा था। घंटों बीत जाने के बाद जब सपा कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग करते हुए खदेड़ने की कोशिश की गई। जब उससे भी बात नहीं बनी तो सपा जिलाध्यक्ष समेत दर्जनों सपा कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार बस में भर कर पुलिस लाइन ले गई। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा सपा कार्यकर्ताओं पर लाठी भांजी गई है। अगर पुलिस ऐसे ही काम करेगी तो सपा कार्यकर्ता अगली बार झंडा और डंडा लेकर मुकाबला करेगी। उन्होंने बताया कि 9 सूत्रीय मांगों में सड़क गढ्ढा मुक्त, आवारा पशुओं और किसानों के फसल का मुआवजा समेत अन्य मांगों का मांग पत्र दिया जाना था। वहीं मामले में सीओ सिटी ओजश्वी चावला ने बताया कि सपा कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क जाम कर दिया था। उसके बाद राइफल क्लब के पास सड़क को जाम कर दिया। जिसके बाद जाम खुलवाने के लिए हल्का बल का प्रयोग किया गया। साथ कोविड 19 का भी पालन नहीं किया जा रहा था। अपनी कुछ मांग को लेकर डीएम को पत्रक देना चाहते थे और प्रदर्शन भी करना चाहते थे

Videos similaires