संदिग्ध परिस्थितियों में मां समेत दो मासूम बुरी तरह झुलसे

2020-10-08 36

गाजीपुर के जंगीपुर थाना इलाके के तारनपुर में आज संदिग्ध परिस्थितियों में मां समेत उसके दो मासूम बच्चे बुरी तरह झुलस गये। इस दर्दनाक घटना में मासूम दोनों बच्चों की मौत हो गयी । जबकि महिला गम्भीर रूप से झुलस गई है। जिसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रफर कर दिया गया है। बता दें कि घटना जंगीपुर थाना क्षेत्र के तारनपुर गांव का है। जहां की रहने वाली संगीता पाल और उसके दो मासूम बच्चे 5 वर्षीया दीपांजलि और 3 वर्षीय दिव्यांशु संदिग्ध हालत में बुरी तरह झुलसे मिले। महिला का पति श्रवण पाल कोलकाता में ट्रक ड्राइवर है। घर मे संदिग्ध हालत में झुलसे बच्चो और मां को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों मासूम मौके पर ही दम तोड़ दिया। मासूम बच्चों की मां को जिला अस्पताल ले गया। वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूमों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जबकि महिला गम्भीर हालत में इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Videos similaires