गढाकोटा- रहली विधानसभा मे अवैध शराब का कारोबार रूकने का नाम नही ले रहा है। जिसके चलते यह क्षेत्र अब अवैध शराब कारोबारियों का प्रमुख केन्द्र बन गया। शराब माफिया बे खौफ इस अवैध शराब के कारोबार को धडल्ले से चला रहे है। जिसमे पुलिस इनकी सहयोगी बनी है, बुधवार के दिन थाना गढाकोटा अंतर्गत ग्राम हरदी के पास हर्रा मौजे में आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम मे अवैध शराब का बड़ा जखीरा है। सूचना मिलते ही कलेक्टर सागर के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी सागर के मार्गदर्शन में बुधवार को थाना गढाकोटा अंतर्गत ग्राम हर्रा मौजा में वृत रहली प्रभारी आवकारी उपनिरीक्षक मंजूषा सोनी द्वारा एक रिहायशी मकान से 290 पेटी देशी मदिरा मसाला बरामद कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)34(2)के तहत न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 13, 05,000 रूपये है। उक्त कार्यवाही वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मंजूषा सोनी द्वारा की गई।